“जनजातीय युवती को काम देने का लालच देकर बुलाया, फिर इमरान-अहमद-अमजद ने किया रेप और धर्मांतरण की कोशिश: MP के अलीराजपुर का मामला, तीनों गिरफ्तार”, ऑपइंडिया, दिसंबर 03, 2025
“मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट नगर में जनजातीय समुदाय की युवती के साथ रेप और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जोबट निवासी इमरान याकूब, अहमद शेख और अमजद खत्री ने 2 जनजातीय युवतियों को मजदूरी दिलाने का झाँसा देकर वार्ड नंबर 11 स्थित एक मकान पर बुलाया। आरोप है कि वहाँ इन युवकों ने युवतियों पर दबाव डालकर अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उन्हें डराया–धमकाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपितों ने एक नाबालिग युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया और उसके साथ रेप भी किया। घटना की जानकारी इलाके की कुछ महिलाओं को मिली, जिसके बाद वे अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुँचीं और दोनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पीड़िताओं को थाने पहुँचाया गया।
जोबट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर SC/ST एक्ट, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दो युवतियों में से एक नाबालिग है और इसलिए मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
