“Aligarh News: तुम हिंदू हो… 27 साल से महिला प्रोफेसर सुन रही तानें, AMU के इस डीन पर लगा गंभीर आरोप”, न्यूज़ 18, जनवरी 07, 2026
“अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर रचना कौशल ने आरोप लगाया है कि वे वर्ष 1998 से केवल हिंदू होने के कारण मानसिक और पेशेवर उत्पीड़न झेल रही हैं. उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी पर साम्प्रदायिक टिप्पणियां करने, अधिकारों के दुरुपयोग और भेदभावपूर्ण रवैये के आरोप लगाए हैं.
प्रोफेसर कौशल ने कुलपति को शिकायती पत्र सौंपते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग, उसकी ट्रांसक्रिप्ट और अन्य दस्तावेज भी दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गर्भावस्था के दौरान भी उन पर काम का दबाव बनाया गया, जिससे जुड़वां बच्चों का मिसकैरेज हो गया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्हें जानबूझकर बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की बैठक से बाहर रखा गया और वरिष्ठता के बावजूद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां नहीं दी गईं. प्रोफेसर कौशल ने निष्पक्ष जांच और डीन को पद से हटाने की मांग की है.
AMU प्रशासन ने नहीं दी प्रतिक्रिया
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद भी AMU प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. प्रोफेसर रचना कौशल का कहना है कि उन्हें हिंदू होने की सजा मिल रही है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीन का कहना है कि हिन्दू हो इसलिए तुम्हें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी चले जाना चाहिए. महिला प्रोफेसर के इस आरोप से AMU में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि कुलपति कार्यालय ने शिकायत प्राप्त होने के बाद इसे गंभीरता से लिया है और जल्द ही उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है……”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
