“फालना में एकल अभियान की आचार्य आवासीय बैठक:धर्मांतरण जैसी गतिविधियों से सतर्क रहने की अपील,अंचल संरक्षक बोले- भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें युवा”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 24, 2025
“एकल अभियान के तत्वावधान में पाली अंचल के सांडेराव में आचार्य आवासीय बैठक का आयोजन किया गया। निंबेश्वर महादेव मंदिर में हुई इस बैठक में संच सांडेराव, तखतगढ़ और रानी के आचार्य शामिल हुए।
अंचल संरक्षक भोपाल भारती जी ने बहनों को संबोधित करते हुए संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों से निपटने, संस्कृति और सनातन धर्म को बचाए रखने का संदेश दिया, साथ ही समन्वय, संपर्क और संस्कारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता अंचल कोषाध्यक्ष अमित मेहता ने भारतीय संस्कृति, भाषा और परंपराओं की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से सतर्क रहने का आह्वान किया और शिक्षा में संस्कार तथा धर्म से जुड़ाव को आवश्यक बताया। मेहता जी ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में कोई ऊँच-नीच नहीं है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
