“6 दिसंबर: आज के ही दिन ढहा दिया गया था बाबरी ढांचा और पवित्र हुई थी श्रीराम की नगरी… श्रीराम भक्तों को शत शत नमन”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 06, 2025
“दिव्य नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, रामलाल अपने गर्भगृह में विराजमान हैं. लेकिन इस भव्य और नव्य राम मंदिर के लिए पुरखों ने बहुत बलिदान दिया है.
दिसंबर 1992 को मस्जिदनुमा विवादित ढांचे का विध्वंस करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के शानदार मन्दिर के लिए जमीन की सफाई का महान काम शुरू हुआ था. इस घटना को अब भले ही 32 साल पुरे हो गए हों लेकिन जिस भव्य मंदिर का निर्माण आज सम्भव हो सका है वो इसी कलंक के मिटने का परिणाम है. मस्जिदनुमा विवादित ढांचे का विध्वंस होने से भारत की अखंड, अद्वितीय और कालजयी सनातन संस्कृति पर से इस्लामिक मुगलिया गुलामी का कलंक धुला था.
आपको बता दें कि 1885 से ही यह मामला अदालत में था और 1990 के दशक में बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में राम मंदिर आंदोलन जोर पकड़ने लगा और सभी हिंदुस्थानी एक स्वर में कलंक मस्जिदनुमा विवादित ढांचे को मिटाने के लिए आक्रोशित हो रहे थे. 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने कलंक के प्रतीक विवादित ढांचे को तोड़ दिया. हिंदुओं को बदनाम करने के लिए इस मामले में आडवाणी, जोशी समेत कई बीजेपी नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था जो बाद में निराधार और झूठा साबित हुआ……..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
