“सामने से स्कूल पर अंदर मदरसा; मानसिक तौर पर टीचर बन चुके थे मौलाना… गाजी के नाम वाले गाजीपुर में शुरू हुई जांच जहाँ रटाई जा रही थी दुआ”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 31, 2025
“उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक निजी स्कूल की प्रार्थना सभा में दुआ पढ़ाई जा रही है। दरअसल, कासिमाबाद क्षेत्र स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल में हुई प्रार्थना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की प्रार्थना सभा में इस्लामिक तरीके से दुआ और कलमा पढ़वाया गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, सेवठा सिंगेरा गांव में संचालित एमआरडी पब्लिक स्कूल मरदह थाना क्षेत्र में आता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध इस स्कूल में बच्चे हाथ उठाकर इस्लामी परंपरा के अनुसार दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 23 या 24 दिसंबर के आसपास का है।
जानकारी कि मानें तो, स्कूल प्रबंधन ने एक ब्राह्मण छात्रा के माध्यम से दुआ और कलमा का पाठ करवाया। आरोप यह भी है कि जब कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा के पाठ की इच्छा जताई, तो शिक्षकों ने उन्हें डांटकर शांत करा दिया। इस बात के सामने आते ही स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में नाराजगी फैल गई……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
