“शादी का दबाव बनाने पर काटी हिंदू प्रेमिका की गर्दन:पॉलीथिन में लिपटा सिर बरामद, घुमाने के बहाने लाया था यमुनानगर, निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तार”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 14, 2025
“हरियाणा के यमुनानगर में महिला की गर्दन कटी नग्न लाश मिलने के ठीक एक हफ्ते बाद केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। यह लाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी उमा की थी। उसकी हत्या करने वाला मुस्लिम प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। उमा पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी।
अब बिलाल की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। आज (14 दिसंबर) को निकाह होना था। उससे पहले ही वो पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उसने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला है। बिलाल ने कबूला कि उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी। जबकि बिलाल के परिजन उसकी शादी तय कर चुके थे। अपनी शादी से पहले उमा को ठिकाने लगाने की सोची।
इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने उमा को साथ लाया। रास्ते में कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया। पकड़ा न जाए और लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर (प्रतापनगर) में पॉपुलर की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
