“आशियाना में हिंदू धर्म आयोजनों को लेकर प्रेस वार्ता:हिंदू धर्म के त्योहारों को लेकर हुई चर्चा, कई संत उपस्थित रहे”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 04, 2025
“आशियाना परिवार ने शनिवार शाम आशियाना के सेक्टर-के स्थित सदभावना पार्क में हिंदू धर्म आयोजनों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य कौशिक चैतन्य ने समाज में पर्वों की तिथियों को लेकर फैल रही भ्रांतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू पर्वों को पंचांग के अनुसार निर्धारित एक ही तिथि पर मनाना पूरी तरह लाभप्रद होगा।
इस वार्ता में लेटे हनुमान जी मंदिर के मुख्य पीठाधीश्वर डॉ. विवेक तांगड़ी, चिन्मय मिशन लखनऊ चैप्टर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य कौशिक चैतन्य, वरिष्ठ रत्न-वास्तु-साधना विज्ञान विशेषज्ञ स्वामी धीरेन्द्र पाण्डेय और आशियाना परिवार के आर.डी. द्विवेदी सहित कई संत उपस्थित रहे।
ज्योतिषाचार्य चैतन्य ने बताया कि बाजार में कई प्रकार के पंचांग उपलब्ध हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पर्वों को लेकर गलत भ्रांतियां फैलाई जाती हैं, जिससे एक ही पर्व को दो दिनों तक मनाए जाने का भ्रम उत्पन्न हो जाता है। विशेषकर दीपावली पर्व को लेकर यह भ्रम अधिक होता है…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें