“सहजनवा में धर्म परिवर्तन के प्रयास में दो महिलाएं गिरफ्तार:लालच देकर सामूहिक धर्मांतरण का आरोप”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 29, 2025
“गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गाँव में सामूहिक धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर गरीब परिवारों को धन का लालच देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश का आरोप है।
यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों की शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ये महिलाएँ गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनका धर्म बदलवाने का प्रयास कर रही थीं।
पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें