“’राम मंदिर टूटेगा, मुस्लिम PM बनने दो’, विवादित पोस्ट के बाद फिरोजाबाद के दो समुदाय में पथराव, कई घायल”, नवभारत टाइम्स, जनवरी 11, 2026
“राम मंदिर को लेकर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है। अयोध्या स्थित राम मंदिर में शनिवार को एक कश्मीरी मुस्लिम शख्स नमाज पढ़ता पकड़ा गया। इसी जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। ये मामला शांत भी नहीं हुआ कि फिरोजाबाद से राम मंदिर तोड़ने से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो गया। इसमें मुस्लिम प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया गया है। इसके बाद दो पक्षों में बड़ा बवाल हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र अंतर्गत गांव डौरी में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर की गई एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद माहौल बेहद खराब हो गया। गांव निवासी राशिद नाम के युवक के कथित पोस्ट की जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों को हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया। इस दौरान उन पर धावा बोल दिया गया।
विशेष समुदाय के लोगों ने किया पथराव
रविवार दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव डौरी पहुंचे। स्थिति की जानकारी मिलने पर थाना नारखी से एक दारोगा और कुछ सिपाही भी पुलिस वाहन से मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि गांव के युवक के राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बातचीत चल ही रही थी, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने चारों ओर से घेर लिया और अचानक पथराव शुरू कर दिया……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
