“ मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश, कॉलेज परिसर में दौड़ा आग की लपटों में घिरा छात्र!”, जागरण, जनवरी 08, 2026
“हिंदू कालेज में बीकाम थर्ड ईयर के के छात्र फरहाद को कुछ छात्रों ने दिन दहाड़े जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्र पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा छात्र अपनी जान बचाने को इधर उधर भागा। इससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्र के दोस्त दीपक, प्रियांशु और ध्रुव पाठक ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन जब तक छात्र की दोनों जांघ और हाथ जल गए। पहले निजी अस्पताल और उसके बाद जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस घटना के पीछे एक छात्रा को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने छात्र के पिता के शिकायती पत्र पर आरुष उर्फ अनुराग को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस के हरथला निवासी नवाब अली का बेटा फरहाद अली हिंदू कालेज में बीकाम का छात्र है। नवाब अली ई-रिक्शा चलाते हैं। फरहाद गुरुवार को 11 बजे वह बीकाम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचा था।
फरहाद ने हिंदू कालेज में पहली मंजिल के कक्ष संख्या 53 में परीक्षा दी थी। करीब एक बजे परीक्षा छूटने के बाद फरहाद अपने अन्य साथियों के घर लौट रहा था। जब वह अपने कक्ष से निकलकर कक्ष संख्या 42 के सामने पहुंचा तो आरुष उर्फ अनुराग कुछ साथियों के साथ मिल गया और उसने बोतल में लेकर आए ज्वलनशील पदार्थ फरहाद के ऊपर पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी….”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
