“’Love Jihad’ Case: Hindu बनकर मुस्लिम युवक ने रची साजिश, महिला से पति को दिलवाया तलाक”, भारत, दिसंबर 31, 2025
“मध्य प्रदेश के रतलाम में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि इमरान नाम के मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर महिला से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसे अपने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया. युवक ने महिला से कहा कि तलाक के बाद वह उससे शादी करेगा.
महिला की शिकायत के मुताबिक, उसकी मुलाकात आरोपी से साल 2020 में हुई थी, जब उसने अपना नाम सोनू बताया और खुद को हिंदू बताया. जून 2023 में दोनों की फिर से बातचीत शुरू हुई. आरोपी के भरोसे पर महिला ने जुलाई 2023 में अपने पति को छोड़ दिया. सितंबर 2023 से वह आरोपी के साथ किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगी.
जान से मारने की धमकी
साथ रहते हुए महिला को पता चला कि आरोपी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और उसका असली नाम इमरान है. इसके बावजूद वह शादी की बात टालता रहा. 8 नवंबर 2024 को महिला का तलाक हो गया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. 26 दिसंबर 2025 को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. डर के बावजूद महिला ने 29 दिसंबर की रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई……”
पूरा लेख भारत पर पढ़ें
