“विदिशा में निकली हिंदू संगम यात्रा:पांच संकल्पों के साथ गांव-गांव लोगों को करेगी जागरूक; नटेरन में होगा रात्रि विश्राम”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 03, 2025
“विदिशा में सकल हिंदू समाज द्वारा आज (बुधवार) हिंदू संगम यात्रा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रंगई स्थित हनुमान मंदिर से साधु-संतों की उपस्थिति में ध्वज पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का काफिला शामिल हुआ, जो गांव-गांव जाकर जनजागरण करेगा।
आयोजकों ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को पांच प्रमुख संकल्पों के प्रति जागरूक करना है…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
