“ ‘क्या रेवंत रेड्डी ने इस्लाम कबूल कर लिया है?’ हिंदू देवी-देवताओं पर CM के बयान से भड़की बीजेपी”, इंडिया टीवी, दिसम्बर 02, 2025
“तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक विवादित बयान दिया है जिसके बाद बीजेपी भड़क गई है। रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में हिंदू धर्म में देवी देवताओं को लेकर जो कहा उससे बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद आग बबूला हो गए हैं। बीजेपी रेवंत रेड्डी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है तो विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी सीएम ने बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी के पूर्व नेता और वर्तमान विधायक राजा सिंह ने पूछा है कि क्य रेवंत रेड्डी ने इस्लाम कबूल कर लिया है?
क्या है वो बयान जिससे तेलंगाना की सियासत में आ गया भूचाल?
बता दें कि बुधवार को गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बड़ी बैठक हुई। इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, ”हिंदू कितने भगवानों में विश्वास करते हैं? क्या तीन करोड़ हैं? इतने सारे क्यों हैं? कुंवारे लोगों के लिए एक भगवान हैं ..हनुमान। दो बार शादी करने वालों के लिए एक और भगवान हैं और शराब पीने वालों के लिए एक अलग भगवान हैं। मुर्गी की बलि के लिए एक अलग है। दाल और चावल के लिए भी एक है। हर एक समूह का अपना एक भगवान है। इस तरह देवताओं के बारे में भी कोई एकमत नहीं है।
आगे उन्होंने कहा, ”कोई कहता है मैं भगवान बालाजी की भक्ति करूंगा, कोई कहता है मैं हनुमान की पूजा करूंगा, कोई कहता है नहीं मैं अयप्पा स्वामी की दीक्षा लूंगा, कोई कहता है मैं शिव आराधना करूंगा। ये सब हम देख रहे हैं न…….”
पूरा लेख इंडिया टीवी पर पढ़ें
