“Bhopal News: मंत्री सारंग ने लव जिहाद पीड़ित युवक की कराई घरवापसी, प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण का आरोप”, अमर उजाला, नवंबर 29, 2025
“भोपाल में कथित लव जिहाद से जुड़े एक मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने आरोप लगाया कि उसे प्रेम संबंध के बहाने धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया। युवक ने मंत्री से मदद मांगते हुए कहा कि दबाव और कथित झूठे मुकदमों के चलते वह मानसिक रूप से टूट गया था और आत्महत्या की स्थिति में पहुंच गया था।मंत्री सारंग ने युवक की शिकायत सुनते हुए उसकी मदद का आश्वासन दिया और कहा कि यदि युवक इच्छा रखता है तो उसकी शास्त्रानुसार घरवापसी कराई जाएगी।
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू
मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद युवक द्वारा बताए गए आरोपों के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। युवक का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की युवती और उसके परिवार ने उस पर दबाव बनाया, धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया और उसके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराईं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अब सभी दावों, साक्ष्यों व परिस्थितियों की जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
मंत्री सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पीड़ित युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी पर धर्मांतरण का दबाव नहीं होना चाहिए। युवक की इच्छा के अनुरूप उसकी मदद की जा रही है। मंत्री ने कहा कि लव जिहाद के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा……”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
