“ धर्मांतरण पर रोक के लिए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की पहल, काउंसलिंग सेंटर ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कलावा’ ”, न्यूज़ट्रैक, सितम्बर 23, 2025
“उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े मामले यूपी के लिए एक नया मुद्दा बनकर सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय की ओर से धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए नए-नए खुलासे जा रहे हैं। इसी बीच अब मंगलवार को नवरात्र के मौके पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से धर्मांतरण को रोकने के लिए एक खास पहल शुरू की गई, जिसके तहत संगठन की ओर से ऑपरेशन कलावा की शुरुआत करते हुए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में धर्मांतरण काउंसलिंग सेंटर को भी शुरू किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि ऑपरेशन के अलावा के तहत परिषद की ओर से गठित की गई 9 बहनों की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़ी पीड़िताओं को अलर्ट करते हुए उन्हें रोकने का काम करेंगी।
नव दुर्गा टास्क फोर्स का हुआ गठन, 9 महिलाओं को कलावा बांधकर हुई शुरुआत
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से नवरात्रि के मौके पर 9 महिलाओं को जोड़ते हुए स्पेशल नव दुर्गा टास्क फोर्स का गठन किया गया। इसकी शुरुआत में 9 महिलाओं को संगठन के लोगों की ओर से कलावा बांधा गया। इस दौरान सभी ने जय दुर्गा जय भवानी के जयकारों से टास्क फोर्स की शुरुआत की। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने टास्क फोर्स में शामिल हुईं सभी महिलाओं को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि उन्हें धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए अलग अलग जिलों व राज्यों में जाकर किस प्रकार काम करना है……..”
पूरा लेख न्यूज़ट्रैक पर पढ़ें