गुजरात: अब्दुल्ला मोमिन की प्रताड़ना से तंग हिन्दू छात्रा ने की आत्महत्या..कॉलेज आते-जाते भी करता था परेशान
गुजरात के नदियाड जिले में में एक मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से एक हिन्दू युवती ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अब्दुल्ला मोमिन को गिरफ्तार किया है,"ऑपइंडिया", 22 वर्षीया मृतका नर्सिंग की छात्रा थी और उसके पिता पुलिस में हैं। आरोप है कि अब्दुल्ला मृतका को ब्लैकमेल कर रहा था। इस बात का खुलासा मृतका के अंतिम संस्कार के बाद उनके फोन में मिले सबूतों से हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।