“उदयपुर आए हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 06, 2025
“विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक और उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुभाई महंत मुकेश नाथ महाराज शुक्रवार को दो दिवसीय मेवाड़ प्रवास पर उदयपुर पहुंचे। शहर में उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाराज ने कहा कि भारत में वह सभी क्षमताएं हैं जो उसे विश्व गुरु बनाती हैं। वसुधैव कुटुम्बकम हमारी पहचान है, इसी से विश्व हमें सम्मान देता है। महंत मुकेश नाथ महाराज ने कहा कि धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकारों को कानूनी स्तर पर काम करना चाहिए। यह धार्मिक या सामाजिक संगठनों का काम नहीं है। गौ-रक्षा पर भी उन्होंने सरकार को कदम उठाने की आवश्यकता बताई। भारत विशाल देश है। यहां भारतीयता की बात करने वाला ही राष्ट्र का है।
जो अनेकता की बात करेगा, चाहे वह हिंदू ही क्यों न हो, वह राष्ट्रद्रोही होगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कौशल पालीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयशंकर राय, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राव बहादुर सिंह, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बोहरा, राष्ट्रीय मंत्री तुषार बोहरा, जिलाध्यक्ष राकेश बागोरा, संभागध्यक्ष विकास गौड़ आदि मौजूद रहे…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
