भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बड़े स्तर पर लव जिहाद के मामले का आरोप लगाया है।
राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने आरोप लगाया है कि अब तक लव जिहाद के कुल 20 मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें से कई लड़कियों का शादी के बाद पता ही नहीं चला है।
सांसद अनिल बोंडे के अनुसार कई लड़कियों को वेश्यावृत्ति के व्यवसाय में जबरन धकेल दिया जाता है ।
भारतीय जनता पार्टी सांसद अनिल बोंडे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा है कि वह अपने मुस्लिम लड़कों की तरफ ध्यान दें , मुस्लिम लड़कों को हिंदू लड़कियों को इस तरह गुमराह करने से रोके ,अगर मुस्लिम समाज के लोग ऐसा नहीं करते तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करके यह बताया कि अमरावती के धारनी क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से शादी की। सांसद ने यह भी बताया कि ऐसा दूसरा मामला प्रकाश में आया है जिसमें शादी के पश्चात हिंदू लड़की गायब हो गई है और पुलिस उसे आज तक ढूंढ नहीं पाई है।
राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने बताया कि एक हिंदू लड़की की शादी कुछ दिनों पहले एक एंबुलेंस ड्राइवर के साथ हुई थी, लडकी संपन्न परिवार से हैं और आरोपी केवल 9 वी कक्षा तक पढ़ा है।
उस लड़की को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की मदद से बचा लिया गया है और लड़की अपने परिवार के साथ है।
सांसद अनिल बोंडे ने आरोप लगाया कि लड़की की मर्जी के विरुद्ध जाकर उससे शादी की गई और लड़की का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है, उसका उपचार चल रहा है।
सांसद अनिल बोंडे ने स्वयं अस्पताल जाकर लड़की का कुशलक्षेम पूछा। सांसद अनिल बोंडे के अनुसार जिस संस्था और वकील ने इनकी शादी कराई है वो दोनों ही फर्जी हैं।
सांसद अनिल बोंडे ने हिंदू समाज के लिए एक संदेश दिया है जिस उन्होंने विषेश रूप से हिंदू लड़कियों को यह कहा है वह किसी भी तरह से इस तरह के लव जिहाद से खुद को बचाए जिससे उनका जीवन नष्ट होने से बच जाएं।
सांसद के अनुसार केमिस्ट उमेश कोल्हे जिसकी हत्या शेख इरफान ने की थी, वह भी एक लव जिहाद का आरोपी है। सांसद अनिल बोंडे के अनुसार इरफान ने एक हिंदू लड़की को क्लोरोफॉर्म सुंघा कर उसका इंदौर में बलात्कार किया था।
सांसद अनिल बोंडे ने पुलिस से यह आग्रह किया है कि वह इस पर सख्त कार्रवाई करें और ऐसे सर्च ऑपरेशन अमरावती में चलाए जिससे लव जिहाद के मामलो पर अंकुश लग जाए।
मूल लेख का लिंक: https://hindupost.in/politics/large-scale-love-jihad-amravati-anil-bonde/