“रायगढ़ में धर्मांतरण का मामला:100 लोगों को घर में प्रार्थना करा रहे थे; 10 हिरासत में, 2 गिरफ्तार”, दैनिक भास्कर, नवम्बर 10, 2024
“रायगढ़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बताया गया है कि गांधीनगर के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा चल रही थी। इसका पता लगते ही बड़ी संख्या में हिंदुवादी संगठनों के सदस्य जुट गए। उन्होंने 3 घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने सभा में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा साउल नागा और इंद्रजीत खरे को गिरफ्तार कर लिया गया। 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर महिलाओं और पुरुषों को आर्थिक और स्वास्थ्य लाभ का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मकान में महिलाओं-बच्चों समेत 100 से अधिक लोग थे। मामला गरमाते देख मौके पर प्रभारी सीएसपी, एसडीएम व शहरी थाना प्रभारियों सहित 30 से अधिक पुलिस कर्मी पहुंचे।
पुलिस ने तीन मंजिला मकान से प्रार्थना में शामिल 100 से अधिक महिलाओं का बाहर निकाल लिया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के लोग जयश्री राम के नारे लगाते रहे। प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया पूर्व में शिकायत मिली थी, उसकी जांच की जाएगी। हंगामे के बाद कुछ लोगों को थाने लाया गया है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें