दिल्ली की कुख्यात आबकारी नीति द्वारा हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच कर रही है । कल सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुलाया था, जैसा कि आशा थी, इस मामले पर जमकर बवाल हुआ, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया, वहीं 9 घंटे की जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए।
जैसे ही मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय से निकले, उन्होंने भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी घोटाला नहीं है, यह पूरा केस फर्जी है। उन्होंने कहा कि “मुझसे कहा गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो। यह मामला मेरे विरुद्ध घोटाले की जांच के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस‘ को सफल बनाने के लिए है।”
मनीष सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहु्ंचे थे। सीबीआई के अफसरों ने 11:30 बजे उनसे पूछताछ शुरू की, जो लगभग 9 घंटे तक चली। सिसोदिया ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बोला गया है कि, ‘आप’ छोड़ दोगे तो आपको छोड़ दिया जाएगा। सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं, आप को हम मुख्यमंत्री बनाएंगे।” इसका उत्तर देते हुए सिसोदिया कहा कि “मैंने कहा कि ऐसे दबाव में नहीं आने वाला, कोई घोटाला नहीं हुआ, केस फर्जी है।”
सीबीआई ने किया पलटवार, सिसोदिया के आरोपों को झूठा बताया
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार किया है। सीबीआई ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। सीबीआई के अनुसार, मनीष सिसोदिया को पूछ्ताछ के समय पार्टी छोड़ने की धमकी नहीं दी गयी है और ना ही सीबीआई ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने जैसे प्रलोभन दिए। क्रेंदीय जांच एजेंसी ने कहा कि मनीष सिसोदिया से घोटाले को लेकर पूछताछ की गई है। उनके दिए गए वक्तव्यों को जांचा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पुनः पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
वहीं कल पूरे दिन आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ने इस विषय पर झूठे और मनगढंत दावे किये। एक सामान्य पूछताछ की प्रक्रिया पर उन्होंने देशभर में दुष्प्रचार किया।
केजरीवाल का ‘झूठा’ दावा- मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल दावा किया है कि पूछताछ के लिए बुलाए गए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनायेंगे। आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। जब आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। क्योंकि अब आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात की पूरी जनता प्रचार करेगी।’
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आठ दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे, ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें। हालांकि ऐसा कुछ ना हुआ और ना होने वाला था, क्योंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया ही थी। लेकिन अरविन्द केजरीवाल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता, उन्हें तो अपना झूठ परोसना था, उन्होंने परोस दिया।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
वहीं इस विषय पर आम आदमी पार्टी काफी आक्रामक दिखाई दी। सुबह 11 बजे सिसोदिया के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने के पश्चात पार्टी सांसदों और विधायकों ने इस पूछताछ के विरुद्ध कड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता, सभी सांसद सीबीआई मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह होश में आओ, गद्दी अपनी छोड़ कर जाओ के नारे भी लगाए। इस उग्र प्रदर्शन को दबाने के लिए दिल्ली पुलिस ने संसद संजय सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।
आप ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की
वहीं, आम आदमी पार्टी के ट्विटर से ट्वीट करके लिखा कि गुजरात के लोगों की अच्छे स्कूल बनने की उम्मीद मज़बूत हुई है इसलिए ये मुझे जेल में डालना चाहते हैं । हम भगत सिंह के लोग है, हम जेल जाने से नहीं डरते। देश कुर्बानी मांग रहा है और हम तैयार हैं। बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए ये डर गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने मर्यादाओं को तोड़ते हुए मनीष सिसोदिया को आज का भगत सिंह बताया। वीर भगत सिंह ने देश के लिए बलिदान दिया था, वहीं मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में सैंकड़ो करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। इन दोनों की तुलना करना मूर्खता और बेशर्मी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी अपने नेताओं की तुलना देश के बड़े नेताओं से करती रहती है, कभी वह स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण बोलते हैं, कभी स्वयं को महाराणा प्रताप और सरदार पटेल का वंशज बताते हैं।
भाजपा ने कहा “ऐसा लग रहा है जैसे आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का विश्व कप जीत लिया हो”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया आज जिस तरह से अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे थे, ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का विश्व कप जीत लिया है। जैसे मनीष सिसोदिया ने आज प्रपंच किया, ऐसे ही नवाब मलिक, संजय राउत और सत्येंद्र जैन ने भी किया था, और तीनो ही जेल में हैं। पात्रा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार मुक्ति का सपना दिखाकर आए थे, आज वही सबसे ज्यादा हैं।