“धर्मांतरण व निकाह के लिए बनाया दबाव, 6 पर मुकदमा, मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार” दैनिक भास्कर, 22 मई 2023
“यूपी के फतेहपुर में एक हिन्दू किशोरी का घर के अंदर घुसकर अपहरण कर घर पर रखे नगदी जेवर लेकर मुस्लिम युवक भाग गया। इसके बाद मतांतरण व निकाह का दबाव बनाने लगा। किसी तरह चंगुल से छूटकर घर पहुंची किशोरी ने पूरी घटना परिजनों को बताई। पिता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को 20 मई को तहरीर दिया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 18 मई को घर पर अकेली थी। हम सभी लोग बाजार गए थे। तभी पड़ोसी खुर्शीद अहमद ने घर में घुसकर मेरी बेटी को बरगलाया। 20 हजार रुपए व एक लाख का जेवर लेकर बेटी का अपहरण कर फरार हो गया।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ आरोपी युवक के दोस्त भी छेड़खानी करते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने करवाई शुरू किया तो 21 मई को किशोरी किसी तरह घर पहुंची और मां से पूरी घटना बताई।कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी खुर्शीद अहमद, मां खैरुन निशा, शाह मोहम्मद, इरशाद अहमद, मो. राशिद, इब्राहिम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपहरण और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया…”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें