“उत्तराखंडः यौन शोषण, उत्पीड़न का केस, सामने आ रही मदरसों की हकीकत, विधानसभा में गूंजा फर्जी मदरसों का मामला”, पाञ्चजन्य, अगस्त 24, 2024
“मौलवी शब्बीर राजा दो माह पहले ही जहानाबाद पीलीभीत से मलसी गांव के मदरसे में आया था। यहां उसने आठ दस साल की लड़कियों को अपने कमरे में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाई और उनसे दुराचार किया।
रुद्रपुर में एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे में मौलवी द्वारा पांच बच्चियों के साथ दुराचार का मामला विधान सभा से लेकर राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। इस मामले में उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी ने मीडिया को जांच पड़ताल का जो ब्योरा दिया उससे ये साबित हो रहा है कि इस्लामिक शिक्षा देने वाले मदरसों में ही मुस्लिम नाबालिग लड़कियां सुरक्षित नहीं है।
मौलवी शब्बीर राजा दो माह पहले ही जहानाबाद पीलीभीत से मलसी गांव के मदरसे में आया था। यहां उसने आठ दस साल की लड़कियों को अपने कमरे में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाई और उनसे दुराचार किया। एसएसपी मंजूनाथ टी सी के मुताबिक नाबालिग लड़कियों के मजिस्ट्रेट बयान हो गए है ऐसी पांच लड़कियों और उनके परिजनों ने मौलवी के खिलाफ हिम्मत दिखाई है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि मौलवी का कोई पिछला अपराधिक इतिहास तो नही है? इस बारे में मदरसे के प्रबंधकों से भी पूछताछ जारी है…..”
पूरा लेख पाञ्चजन्य पर पढ़ें