“Haridwar News: लैंड जिहाद के बाद अब जूस जिहाद! हिंदू जागरण मंच की उत्तराखंड में सैंपलिंग कराने की मांग”, जागरण, सितम्बर 17, 2024
“हिंदू जागरण मंच ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद अब जूस जिहाद का मुद्दा उठाया है। उनका आरोप है कि कुछ जूस विक्रेता अपनी पहचान छिपाकर दुकान चला रहे हैं और जूस में केमिकल और अन्य घृणित चीजें मिला रहे हैं। मंच ने जनपद में जूस विक्रेताओं समेत अन्य खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले समुदाय विशेष के लोगों की जांच की मांग की है।
लव जिहाद और लैंड जिहाद के बीच अब जूस जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच ने कुछ जूस विक्रेताओं पर पहचान छिपाकर दुकान चलाने और जूस में केमिकल और अन्य घृणित चीजें मिलाने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने जनपद में जूस विक्रेताओं समेत अन्य खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले समुदाय विशेष के लोगों की जांच की मांग की है।
गाजियाबाद में सामने आया था मामला
लव जिहाद-लैंड जिहाद के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाकर जूस बेचने का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के लोग एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। हिंदू जागरण मंच के, प्रांत संपर्क प्रमुख चौधरी जोध सिंह पुंडीर ने कहा कि मंच की ओर से जनपद में पहचान छुपाकर एवं जूस में केमिकल अथवा अन्य सामग्री मिलाकर बेचे जाने को लेकर इनकी जांच की मांग पूर्व में उठायी थी……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें