“ताहिर और तसव्वुर ने लिफ्ट देने के बहाने दलित नाबालिग लड़की को बिठाया, जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप” ऑपइंडिया, 27 मई 2023
“उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में दलित समाज की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के नाम ताहिर और तसव्वुर हैं। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अपनी बुआ के घर जा रही पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता को झाँसे में लिया था। पुलिस ने ताहिर और तसव्वुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार (25 मई, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला संभल जिले के थाना क्षेत्र हजरत नगर गढ़ी का है। घटना की शिकायत पीड़िता की माँ ने की है। शिकायत के अनुसार, मूल रूप से मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीया पीड़िता यहाँ अपनी बुआ के गाँव जा रही थी। इस दौरान वह बस से सिरसी नाम की जगह पर उतरी। आरोप है कि यहाँ पर तसव्वुर और ताहिर नाम के 2 युवक बाइक पर खड़े थे। उन्होंने अकेली लड़की को देख कर बातचीत शुरू की और थोड़ी ही देर में उसे विश्वास में ले लिया।
बताया जा रहा है कि बातों ही बातों में ताहिर और तसव्वुर ने पीड़िता को उसकी बुआ के घर छोड़ने का ऑफर दिया। लड़की ने इसे मान लिया। दोनों लड़की को बाइक पर बिठा कर थोड़ी दूर स्थित बारीपुर भमरौआ के जंगल में ले गए। यहाँ ताहिर और तसव्वुर ने एक खेत में बारी-बारी पीड़िता से गैंगरेप किया…”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें