“ईसाई मिशनरी की गिरफ्त में सुल्तानपुर:डेढ़ माह में पकड़े गए 3 अलग स्थानों पर धर्म परिवर्तन कराने वालों के रैकेट, अबतक 10 को हुई जेल”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 22, 2024
“ऐतिहासिक रूप से भगवान कुश द्वारा बसाई गई यह नगरी आज धर्म परिवर्तन के गैर कानूनी कृत्यों का गवाह बन रही है। पुलिस की नाक के नीचे दलित समाज को लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले डेढ़ महीने में तीन अलग-अलग स्थानों पर ईसाई मिशनरी के रैकेट पकड़े गए हैं, जो गरीब और असहाय लोगों को विभिन्न प्रलोभनों से धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।
अखंडनगर थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने नरवारी गांव में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर दलित समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप है। मामला तब उजागर हुआ जब राममूर्ति विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि गरीब और बीमार लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है, और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
विधायक की पहल कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने नरवारी गांव में चल रहे धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया और 100 से अधिक लोगों को वहां से भागते देखा। विधायक ने बताया कि धर्म परिवर्तन का यह कृत्य समाज में फूट डालने और दलित समाज को भ्रमित करने की कोशिश है। उन्होंने जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का ऐलान किया है ताकि लोगों को धर्म के प्रति जागरूक किया जा सके…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें