“ ‘पड़ोसी 4 बहनों से बोला-मुस्लिम बन जाओ, वरना मार दूंगा’:सोनभद्र में लड़की बोली-जबरन कार में बैठाते थे, डर से कॉलेज छोड़ दिया”, दैनिक भास्कर, नवंबर 12, 2025
“सोनभद्र में आदिवासी लड़की ने एक मुस्लिम परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया। लड़की ने कहा- वो हमारे घर आकर कहते हैं कि तुम चारों बहनें मुस्लिम धर्म अपना लो। हमारे बेटों से शादी कर लो, तुम्हें मातामाल कर देंगे। अगर मना करोगे, तो जान से मार देंगे।
लड़की का कहना है- मैं दुद्धी के भाऊराव देवरस डिग्री कॉलेज में पढ़ती हूं। कॉलेज जाते समय बहादुर अली, नसीम उद्दीन, अजमत अली और अब्दुल सुभान कार से मेरा पीछा करते हैं। छेड़छाड़ करके जबरन कार में बैठाने की कोशिश करते हैं। मैं कई बार उनसे बचकर कॉलेज पहुंची, लेकिन अब बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसलिए कॉलेज जाना छोड़ दिया है।
पीड़िता ने बताया कि तंग आकर 7 नवंबर को इसकी शिकायत हमने पुलिस से की थी। पुलिस ने FIR कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बुधवार को हम परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और उनसे कार्रवाई की मांग की। बताया कि थाना स्तर पर कार्रवाई न होने के कारण अब हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मामला दुद्धी थाना क्षेत्र का है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
