“नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, हंगामा”, हिन्दुस्तान, नवम्बर 10, 2024
“इंचौली में एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया, जिसके खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया। हिंदू संगठन ने धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर हंगामा किया और पुलिस को 24 घंटे।
इंचौली में एक युवक द्वारा दूसरे पक्ष की किशोरी का अपहरण किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर किशोरी को बरामद करने की चेतावनी दी है। छह नवंबर को 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस का युवक जिशान बहला फुसलाकर साथ ले गया। परिजनों ने इंचौली थाने में आरोपी जिशान, कैफ, तालिब, अजल, गगन, जीतू और सरताज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक इंचौली थाने पर हंगामा करते हुए धरना दिया था। सीओ सदर ने 24 घंटे में किशोरी को बरामद करने की बात कहते हुए लोगों को शांत कराया।
शनिवार को हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस से किशोरी को जल्द बरामद किए जाने की मांग की। सचिन सिरोही ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, दोपहर बाद भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने एडीजी से फोन पर बात करते हुए जल्द से जल्द किशोरी को बरामद करने की बात कही…..”
पूरा लेख हिन्दुस्तान पर पढ़ें