“लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जताई नाराजगी:गोपाल राय बोले- दिल्ली ब्लास्ट दोषियों को फांसी की सजा हो”, दैनिक भास्कर, नवंबर 11, 2025
“लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने फांसी की सजा की मांग किया। संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 10 नवंबर को हुए बम धमाके की निंदा किया। विस्फोट में 12 लोगों की मौत को मानवता की हत्या बताया। घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा देने की माँग किया।
गोपाल राय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बम धमाका केवल एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने की साजिश है। जिस तरह यह हमला किया गया, उससे स्पष्ट होता है कि इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई आतंकवादी संगठन ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
‘आतंकियों की सजा नजीर बने’
उन्होंने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों से अपील की कि इस हमले की गहराई से जांच कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए। ऐसे संगठनों को आर्थिक व लॉजिस्टिक स्तर पर पूरी तरह समाप्त किया जाए। साथ ही इस बात की भी पूरी जांच हो कि इनके तार कहाँ जुड़े है , कैसे लोगो से इसको मदद होती थी। इन आतंकियों को ऐसी सजा मिले की भविष्य के लिए नजीर बन जाए…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
