“धर्म परिवर्तन के नाम पर बड़ा खुलासा:हमीरपुर में बीमारी के इलाज का झांसा देकर करते थे धर्मांतरण, 4 आरोपी गिरफ्तार”, दैनिक भास्कर, जनवरी 11, 2025
“हमीरपुर के मौदहा कस्बे में धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला सामने आया है। बीमारी के इलाज के बहाने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला बाकी तलैया मोहल्ले की रहने वाली उर्मिला वर्मा से जुड़ा है, जो लंबे समय से बीमार थीं। बांदा के छिपटहरी निवासी मौलाना नूर उद्दीन ने उनकी बीमारी ठीक करने का दावा किया। नूर उद्दीन ने अपने साथियों मेराजू और खालिद के साथ उर्मिला के घर में एक कमरे में मजार बनाकर उर्स का आयोजन किया।
10 जनवरी की रात को नूर उद्दीन, खालिद, इरफान और हनीफ ने घर पर कार्यक्रम के दौरान फातिहा पढ़वाई और उर्मिला व उनके पति अजीत कुमार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। कार्यक्रम में चल रही कव्वाली का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठन के नेता आशीष सिंह ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें