“ ‘खेत में दबा है खजाना’: मौलवी ने जिन्न बुलाने का ड्रामा कर खेला ‘मौत’ का खेल, सच मान बैठा किसान, फिर हुआ ये”, अमर उजाला, जनवरी 2025
“बरेली में मौलवी और उसके शातिर साथियों ने खजाने के नाम पर ऐसा खेल खेला, जिसमें एक किसान फंस गया। उससे लाखों रुपये ठग लिए। शातिरों का सच सामने आया तो किसान हैरान रह गया। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली में मौलवी और उसके शातिर साथियों ने आसमान से जिन्न बुलाने और खेत में दबा सोना निकालने का झांसा देकर ड्रामा करते हुए लाखों रुपये की ठगी कर ली। इस दौरान मौलवी ने खुद पर गोली चलवाकर मरने का नाटक भी किया। बारादरी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बदायूं के वजीरगंज थाने के गांव बरौर निवासी मोहनलाल ने बारादरी पुलिस को बताया कि बरेली आने पर सेटेलाइट के पास उनकी मुलाकात भूरा खां से हुई थी। भूरा ने टोना-टोटका होने की बात कहकर उन्हें झांसे में ले लिया। भूरा एक मौलवी व उसके तीन साथियों को लेकर मोहनलाल के घर पहुंचा। वहां रात के समय यह लोग मोहनलाल को उनके खेत में ले गए……”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें