“आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने वाली महिला गिरफ्तार:बीमारी ठीक होने और पैसे का लालच देकर जाल में फंसाती थी”, दैनिक भास्कर, जनवरी 01, 2024
“आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में पैसे का लालच देकर और बीमारी सही होने की बात के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सविता देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रमिला सिंह जो की जौनपुर जिले के केराकत की रहने वाली है। गांव के लोगों को बीमारी से ठीक करने और पैसे देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही है।
पीड़िता ने जब मना किया उसके बावजूद भी एक दिन पूर्व घर पर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर बाइबल पढ़ते हुए ईसाई धर्म को सबसे बड़ा बताया। इसके साथ ही हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई। और ईसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपिता की तलाशी शुरू कर दी।
दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में महिला प्रमिला सिंह की तलाश की जा रही थी पुलिस को सूचना मिली कि महिला चिलुपुर मोड के पास है…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें