कथित रूप से भारत की सबसे ईमानदार राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के विरुद्ध ईडी ने मंगलवार को दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। इस कार्यवाही के दौरान 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के भी जब्त किए गए हैं।
यह सारा सामान पीएमएलए कानून के तहत जब्त किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार जिनके विरुद्ध छापेमारी की गई है, उन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लॉन्ड्रिंग में सत्येंद्र जैन की सहायता की थी, और उन्होंने यह बिना ब्योरे वाली नकदी और सोने के सिक्कों को गुप्त स्थान पर रखा था।
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्र सघन तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें सात परिसरों पर छपा मारा गया था । दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह नौ जून तक ईडी की हिरासत में हैं।
जैन और उनके सम्बन्धियों पर पहले भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले ईडी ने अप्रैल में सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने तब पीएमएलए के अंतर्गत ”अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजित प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया था।
केजरीवाल भड़के, साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
ईडी की कार्यवाही से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भड़क गए हैं, उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक मार्मिक ट्वीट किया, ‘इस वक्त प्रधानमंत्री जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं- खासकर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेंसियों की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है।’
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी भड़के
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने झूठ और बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। सत्येंद्र जैन के घर पर सिर्फ 2 लाख 79 हजार रुपये मिले हैं। ईडी ने घंटों तक तलाशी की, पर एक सबूत नहीं मिला। अब किसी को भी सत्येंद्र जैन का करीबी बताकर बीजेपी उन पर झूठे आरोप लगा रही है। बीजेपी वाले अब और कितना गिर सकते हैं?
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी की रेड फेल हुई। सुबह 7 से रात 2 बजे तक सत्येंद्र जैन के घर की अच्छी तरह से तलाशी लेने के बाद भी ईडी की टीम को सिर्फ 2.79 लाख रुपये मिले और उस पैसे का भी पूरा हिसाब होने की वजह से वह रकम भी ईडी की टीम जब्त नहीं कर पाई। ईडी के सीजर मेमो में साफ-साफ लिखा है कि उन्हें सिर्फ 2.79 लाख रुपये मिले हैं, वो भी अकाउंटेड रकम थी, इसलिए उसे सीज नहीं किया। यह पीएम मोदी की ईडी के द्वारा सत्येंद्र जैन को दी गई क्लीन चिट है।
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस विषय पर बड़े ही दिलचस्प विचार रखे, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार की इज्जत तार-तार हो चुकी है और इसीलिए अब देश में भारतीय जनता पार्टी ने यह झूठ फैलाया कि सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के ठिकाने से करोड़ों रुपये और सोने के सिक्के मिले हैं। असल में सत्येंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं है, तो अब भाजपा बौखलाहट में कुछ भी आरोप लगा रही है और किसी को भी उनका करीबी और रिश्तेदार बता रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने दी धैर्य रखने की सलाह
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस विषय पर आम आदमी पार्टी को धैर्य रखने की सलाह दी है, साथ ही सत्येंद्र जैन को पद से हटाने की मांग की है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के सारे पेपर चेक करने का दावा करते हुए उनको ईमानदारी का प्रमाण पत्र दे दिया था और उन्हें पद्मश्री देने की भी मांग कर रहे थे। मगर अब ईडी ने जो बरामदगी की है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने सीएम को सलाह दी कि इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें और सत्येंद्र जैन को तुरंत बर्खास्त करें। अगर आप ईमानदार हैं, आपने कोई गलती नहीं की है, तो आपको धैर्य रखना चाहिए।