“छत्तीसगढ़ की लड़की को मुंबई ले गया फिरोज: बंधक बनाकर डेढ़ साल तक करता रहा रेप, पीड़िता बोली- हाथ-पैर बाँधकर रखता था, प्राइवेट पार्ट केमिकल से जला दिया”, ऑपइंडिया, नवम्बर 12, 2024
“छत्तसीगढ़ के कोंडागाँव की रहने वाली 22 साल की एक जनजातीय युवती को फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे मुंबई के धारावी लेकर लगभग 1.5 साल तक रेप किया। उसे अंधेरे कमरे में हाथ-पैर बाँधकर रखता था। इतना ही नहीं, आरोपित फिरोज ने युवती के जननांग में केमिकल डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपित को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बस्तर संभाग के कोंडागाँव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव की है। युवती का आरोप है कि साल 2023 में उसकी तबीयत खराब हो थी तो वह दिखाने के लिए अस्पताल कोंडागाँव गई थीं। वहाँ फिरोज ने बोतल फोड़कर गर्दन पर रख दिया और उसका अपहरण कर लिया। उसने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया और मुंबई के धारावी में ले जाकर बंधक बनाकर रखने लगा।
पीड़िता का कहना है कि साल 2022-23 में उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। वह अज्ञात नंबर को बार-बार काटती और ब्लॉक करती, लेकिन फिरोज पीछे पड़ा रहा। वह पीड़िता को मिलने के लिए बोलता था, लेकिन वह मना करती थी। एक दिन पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो वह इलाज कराने कोंडागाँव गई। इसकी भनक फिरोज को लग गई और वह भी पीछा करता हुआ पहुँच गया……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें