वैसे तो सरकारी अधिकारियों की हनक के कई मामले सामने आते रहते हैं, परन्तु दिल्ली से एक मामला बहुत ही हैरान करने वाला सामने आया है, जिसमें यह कहा गया कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी, और कोच ट्रेनिंग को जल्दी समाप्त करने की शिकायत कर रहे थे।
उसका कारण था कि दिल्ली के मुख्य सचिव संजीव खिरवार को अपने कुत्ते को साथ लेकर घूमना था।
यह समाचार आते ही हंगामा मच गया।
इंडियन एक्सप्रेस ने यह जांच की, खोजबीन की और लिखा कि इंडियन एक्सप्रेस पिछले सात दिनों में तीन दिन त्यागराज स्टेडियम गया और उन्होंने देखा कि गार्ड शाम को साढ़े छ बजे ही ट्रैक के पास आकर ट्रैक खाली कराने लगते थे और वह सीटी बजाकर यह सुनिश्चित करते थे कि वह इलाका शाम को 7 बजे तक पूरी तरह खाली हो जाए।
हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात का शोर मचते ही सरकार हरकत में आई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आदेश दिया कि अब स्टेडियम रात को दस बजे तक खुले रहा करेंगे। मनीष सिसौदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे संज्ञान में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें यह कहा गया कि कुछ खेल परिसर जल्दी बंद हो जाते हैं, जिससे उन्हें असुविधा होती है, इसलिए अब वह रात को दस बजे तक खुले रहेंगें
वहीं मीडिया के अनुसार इस पर आईएएस अधिकारी खिरवार न कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी को ट्रैक से नहीं हटाते हैं। मीडिया के अनुसार खिरवार ने कहा ““मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं ।।। हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं ।।। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।”
वहीं इस पर अब राजनीतिक आरोप भी होने आरम्भ हो गए हैं। केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि खिलाडियों को त्यागराज स्टेडियम किसी अधिकारी के कुत्ते के कारण खाली करना होता है। इस अधिकारी को माफी मांगनी चाहिए, यह शक्तियों का दुरूपयोग है
लोगों ने भी कहा कि एक ओर अधिकारी स्टेडियम में कुत्ते घुमाते हैं और iफिर हम कहते हैं कि हमारे यहाँ ओलम्पिक में मेडल्स नहीं आते:
लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा और लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे यही धौंस जमाने के लिए तो लोग बनते हैं आईएएस
लोग कह रहे हैं कि
IAS अफसर के “कुत्ते” के भी जलवे हैं!
IAS मालिक और उनके कुत्ते के टहलने के लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास कर रहे एथलीटों को गार्ड 6:30 बजे से ही सीटी बजाकर ट्रैक खाली करवाता है, माननीय IAS दिल्ली राजस्व विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव खिरवार हैं
हालांकि इस मामले में भी पहले की तरह भारतीय जनता पार्टी को घसीटने की कांग्रेस ने कोशिश की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पेनालिस्ट ने सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि
“खिलाड़ियों से भरा स्टेडीयम ख़ाली करवा कर उसमें किसी IAS का अपने कुत्ते के साथ टहलना ये भाजपा राज में सम्भव है या अंगरेजो के राज में सम्भव था!
वाह मोदी जी वाह।“
मगर उसका उत्तर मीडिया से ही आया और आजतक के शुभांकर मिश्रा ने लिखा कि यह दिल्ली सरकार के अधीन स्टेडियम है और अधिकारी भी दिल्ली सरकार के है:
हालांकि अब नया आदेश आ गया है, देखना होगा कि अब इस पर अधिकारी कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और क्या अब कोच और खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएंगे?