“हर्षा रिछारिया रायसेन पहुंचीं:लव जिहाद पर बोलीं- कुछ तत्व लड़कियों को बच्चा पैदा करने की मशीन बनाना चाहते हैं”, दैनिक भास्कर, नवंबर 12, 2025
“कुंभ मेले से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया बुधवार को रायसेन पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लव जिहाद और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बयान दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लव जिहाद की शिकार लड़कियों के लिए चिंता जताई। उन्होंने कहा ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।
लड़कियों के शोषण पर जताई चिंता
हर्षा रिछारिया ने कहा कि कुछ लोग लड़कियों को बच्चे पैदा करने की मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां अब भी यह सोचकर धोखा खा रही हैं कि मेरा बाला अब्दुल ऐसा नहीं है। उन्होंने इसे दुखद बताया और लड़कियों से ऐसी मानसिकता से बाहर निकलने की अपील की।
महिलाओं से जागरूक होने की अपील
उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे सच्चाई को समझें और खुद को ऐसे शोषण से बचाएं। रिछारिया ने कहा कि समाज को अब महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता पर गंभीरता से काम करना चाहिए……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
