“RSS के दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा बयान: जातिगत जनगणना, धर्मांतरण और कांग्रेस पर तीखा वार”, स्टार समाचार, नवंबर 01, 2025
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जातिगत जनगणना पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए कांग्रेस के प्रतिबंध लगाने के प्रयासों पर भी तीखा पलटवार किया।
जातिगत जनगणना पर संघ का रुख: विभेद बढ़ाने का खतरा
दत्तात्रेय होसबाले ने जातिगत जनगणना के राजनीतिक इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह जनगणना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि देश में कुछ जातियां पीछे रह गई हैं, और अभी इसके आंकड़ों का उपयोग सिर्फ पिछड़ों के भले के लिए किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इसका इस्तेमाल राजनीति के लिए होगा, तो इससे विभेद (भेदभाव) बढ़ेगा।
कांग्रेस की प्रतिबंध लगाने की मांग पर पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा RSS पर बैन लगाने की बात कहे जाने पर होसबाले ने तीखी प्रतिक्रिया दी। होसबाले ने कहा कि जो संगठन भारत के समाज और राष्ट्रनिर्माण में जुटा है, उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कहने वाले नेताओं को पहले के अनुभव से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस पहले भी संघ पर तीन बार प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर चुकी है, और अब चाहे तो चौथी बार भी कोशिश कर ले। होसबाले ने कहा कि RSS को समाज ने स्वीकार किया है, और पहले लगाए गए प्रतिबंधों को भी न्यायालय ने गलत ठहराया था। उन्होंने पूछा कि आखिर संघ पर बैन लगाने की जरूरत क्यों है, जबकि यह देश की सुरक्षा, संस्कृति और विकास के लिए काम कर रहा है……”
पूरा लेख स्टार समाचार पर पढ़ें
