“Alwar: धर्म परिवर्तन को लेकर मारपीट, रायसिख समाज के परिवार पर हमला, पति-पत्नी घायल”, आज तक, अक्टूबर 29, 2024
“अलवर के टपूकड़ा में धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हुए समुदाय विशेष के लोगों ने एक रायसिख दंपति पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस का कहना है मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
अलवर के टपूकड़ा क्षेत्र से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. रायसिख समाज के एकमात्र परिवार को समुदाय विशेष के लोगों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालते उनके साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव बीबीपुर में मेव समाज के 700 घर हैं और उनका अकेला रायसिख समाज का घर है. देर रात मेव समाज के कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने हमला कर दिया. आरोप है कि गहना, आमीन, रोबीन, आमीर, हसरद, शौकत, अरुब, हामिन, सुबीला सहित अन्य लोग लाठी-डंडे और फरसी लेकर उन पर टूट पड़े….”
पूरा लेख आज तक पर पढ़ें