“ ‘महाकुंभ मेला क्षेत्र में अस्पताल में लगी भीषण आग’: इस्लामी कट्टरपंथी और वामपंथी वायरल वीडियो शेयर करके फैला रहे झूठ, जानें पूरी सच्चाई”, ऑपइंडिया, जनवरी 13, 2025
“उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आज सोमवार (13 जनवरी 2025) को विधिवत शुरुआत हो गई। हिंदुओं के सबसे बड़े इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया के करोड़ों लोग पहुँच रहे हैं और अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरा कर रहे हैं। सरकार इसे भारत की सांस्कृतिक एवं विरासत तौर पर प्रस्तुत कर रही है। हालाँकि, समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कुंभ को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टेंट के पास धुँआ निकलते हुए दिख रहा है और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इससे निपटने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस वीडियो को वायरल करके दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग है।
एडवोकेट नाजनीन अख्तर नाम की एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इसे शेयर किया और ऐसा ही दावा किया। सायमा अख्तर नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, “महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग।” सैयद हसन इमाम जैदी ने भी वीडियो को शेयर कर यही दावा किया……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें