“Pakistan: सिंध के बाघो कोहली में नाबालिग हिन्दू लड़की का अपहरण, इस्लामिक कन्वर्जन”, पाञ्चजन्य, मई 16, 2024
“पाकिस्तान चाहे कितना ही मानवाधिकार का दिखावा करे, लेकिन सच तो यही है कि वहां पर अल्पसंख्यकों के बुरे हाल हैं। इस्लामिक कट्टरपंथी स्थानीय प्रशासन के गठजोड़ से लगातार अल्पसंख्यकों का दमन कर रहे हैं। इसी क्रम में सिंध प्रान्त में एक बार फिर से एक हिन्दू नाबालिग का अपहरण कर उसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित करने का मामला सामने आया है।
इंटरवेंशन न्यूज के मुताबिक, पीड़िता का नाम माया है और वह अभी नाबालिग है। पीड़िता सिंध के बाघो कोहली की रहने वाली है। हाल ही पीड़िता का इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अपहरण कर लिया (हालांकि, अभी तक वारदात की तारीख और जगह स्पष्ट नहीं है)। इसके बाद कट्टरपंथी उसे समारो स्थित एक दरगाह गुलजार ए खलील ले गए। कट्टरपंथियों ने दरगाह के पीर आगा जान सरहंदी के जरिए जबरन उसका इस्लामिक कन्वर्जन करवा दिया।
इस्लामिक कन्वर्जन के बाद आरोपियों ने तुरंत पीड़िता जबरन निकाह मुहम्मद रमजान के साथ करवा दिया। इस घटना के बाद हिन्दू समुदाय और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़िता को मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की….”
पूरा लेख पाञ्चजन्य पर पढ़ें