भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा इन दिनों कट्टरपंथी इस्लामी तत्वों के निशाने पर हैं। उन्हें कोसा जा रहा है, उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें twitter पर मौत की धमकी भी दी जा रही है। उन्हें धमकाने वाले कई ट्वीट्स हैं और कई तो यह तक कह रहे हैं कि उनके अपराध की एक ही सजा है और वह सिर तन से जुदा! मगर ऐसा क्यों हो गया है? ऐसा क्या हुआ है कि नुपुर शर्मा को इस प्रकार इस्लामी कट्टरपंथी निशाना बना रहे हैं।
नुपुर शर्मा का कहना है कि कथित फैक्ट चेकर ने उनका वीडियो एडिट करके उनके खिलाफ जहरीला माहौल बनाना आरम्भ कर दिया। और उसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की और बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं।
नुपुर शर्मा ने पुलिस को भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जो @zoobear के कारण है, क्योंकि उसने एक एडिटेड वीडियो के माध्यम से उनके खिलाफ साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बनाया है।
मैं कुछ ट्वीट संलग्न कर रही हूँ
जब कल twitter पर बहुत हंगामा हुआ तो दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा को इस विषय में आश्वस्त किया कि आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के पास इस मामले को फॉरवर्ड कर दिया गया है।
नुपुर शर्मा ने जो भी ट्वीट्स फोरवर्ड किये हैं, उनसे यह देखा जा सकता है कि किस प्रकार उन्हें जान से मारने की धमकियां खुले आम दी जा रही हैं।
नुपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ पर ज्ञानवापी परिसर में खुदाई पर हुई चर्चा में यह कह दिया था कि जिस प्रकार से हिन्दुओं के आराध्य पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लामिक यकीनों का मजाक उड़ा सकते हैं। और फिर इसी वीडियो को सन्दर्भ से बाहर लेकर जुबैर ने साझा किया और नुपुर के खिलाफ घृणा फैलाई।
इस विषय में रतन सारदा का कहना है कि टीवी पर नुपुर ने जो भी कहा है उसे इस्लाम जानने वालों ने सही ठहराया है। और नुपुर ने यह भी कहा कि जब आप लोग हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाते हो तो भी हम यह नहीं कहते हैं,
जो भी हो, परन्तु यह उस वर्ग की सहिष्णुता का स्तर है, जो बार बार हिन्दू धर्म की आस्थाओं और हिन्दू धर्म के आराध्यों पर प्रश्न ही नहीं उठाती है बल्कि साथ ही वह जमकर उपहास भी उड़ाता है, जैसा हमने अभी हाल ही में ज्ञानवापी वाले मामले में देखा है।
हालांकि लोग नुपुर शर्मा के समर्थन में आकर कह रहे हैं कि नुपुर ने आखिर क्या गलत कहा है और जाकिर नाइक का एक वीडियो साझा किया जिसमें नुपुर की कही बातों को दोहराया जा रहा है:
देखना होगा कि पुलिस इस विषय में क्या कदम उठाती है और साथ ही असहिष्णुता का राग गाने वाले क्या कहते हैं?