“भूत-प्रेत का डर दिखाकर रफीक करता था महिलाओं का यौन शोषण, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा: मीडिया ‘तांत्रिक’ लिख कर रहा हिंदुओं को बदनाम”, ऑपइंडिया, नवम्बर 11, 2024
“राजस्थान के झुंझनू में रफीक उर्फ अली खान नाम के मुस्लिम ‘आलिम’ को गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर महिलाओं को बरगलाकर उनका शरीरिक शोषण करने का आरोप है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि रफीक पहले भूत-प्रेत का डर दिखाकर उन्हें झांसे में लेता, फिर बाद में उन्हें निशाना बनाता था। पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।
जाँच में सामने आया है कि बंगाल का रहने वाला रफीक पहले लड़कियों को बहलाकर उनसे उनके सारी जानकारी लेता था फिर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण करता था। पड़ताल में पता चला कि युवतियों और महिलाओं को निशाना बनाने वाले रफीक की पहले से दो बीवियाँ हैं। वह अपने साथ हमेशा हड्डियाँ रखता था ताकि किसी को भी बेवकूफ बना सके।
गौरतलब है कि जहाँ इस रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि महिलाओं का शोषण करने वाले का नाम रफीक उर्फ अली खान है तो वहीं मीडिया इस मामले को रिपोर्ट करते हुए उसे ‘तांत्रिक’ बता रही है और तंत्र-मंत्र जैसे शब्दों का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा हेडलाइन में भी उसने बंगाली बाबा लिखा हुआ है……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें