“BJP रैली से लौट रहे दलित को मुस्लिम इलाके में लोहे की पाइप से मारा, दी जाति वाली गालियाँ: जीशान, नसीब, मोंटी खान सहित 30-40 पर FIR”, ऑपइंडिया, मई 19, 2024
“झारखंड के हजारीबाग से दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहाँ दलित समुदाय के एक युवक को कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा लोहे की पाइप से पीटा गया और जातिसूचक गालियाँ दी गईं। आरोपितों के नाम जीशान, नसीब और मोंटी खान है। घटना में 30-40 अन्य अज्ञात हमलावर भी शामिल बताए गए हैं। घटना के समय पीड़ित दिवाकर नायक अपनी बाइक से भाजपा की रैली से लौट रहे थे। अशोक नायक के साथ विक्की राणा नाम का एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं। घटना शनिवार (18 मई 2024) की है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर के 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर को अपने X हैंडल पर शेयर किया है। घटना हजारीबाग के बड़कागाँव थानाक्षेत्र की है। यहाँ के रहने वाले अनुसूचित जाति के दिवाकर कुमार नायक ने बताया कि शनिवार को वो अपने 150 साथियों के साथ भाजपा की रैली में शामिल हुए थे। वापसी में वो बाइक से अपने साथी विक्की राणा के साथ गोंदलपुरा लौट रहे थे। दिवाकर की बाइक सबसे पीछे चल रही थी। इसी दौरान बादम नाम के मुस्लिम बहुल मोहल्ले में उनको रोक लिया गया।
दिवाकर को रोकने वाले में बादम निवासी जीशान, नसीब और मोंटी खान के साथ 30 से 40 अन्य अज्ञात लोग बताए जा रहे हैं। आरोप है कि इन सभी ने पीड़ित को जातिसूचक शब्द बोलते हुए गंदी-गंदी गालियाँ देनी शुरू कर दीं। कुछ देर बाद वहाँ मौजूद लोगों ने पास की दुकान से लोहे की पाइप निकाल कर दिवाकर और विक्की राणा को मारना शुरू कर दिया। हमले में दिवाकर के गले और चेहरे पर चोटें आईं। इस दौरान भीड़ में शामिल अन्य लोग दिवाकर और विक्की को लात-घूँसों से भी पीटते रहे…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें