“स्कूल में छात्र बोला ‘राधे-राधे’ तो मुस्लिम टीचर हबीब शाह खान ने की पिटाई: परिजनों की शिकायत पर मिशनरी स्कूल के मैनेजमेंट ने करा दिया समझौता, पुलिस बोली- संज्ञेय अपराध नहीं”, ऑपइंडिया, दिसम्बर 13, 2024
“मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सातवीं कक्षा के छात्र की टीचर हबीब शाह खान ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि छात्र ने बस से उतरते समय अभिवादन में ‘राधे-राधे’ बोला था। छात्र के राधे-राधे बोलते ही टीचर हबीब शाह खान गुस्से में भर गया और कहा, ‘अभी निकालता हूँ तेरा राधे-राधे।’ इसके बाद उसने छात्र की पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट से की, तो मिशनरी स्कूल के मैनेजमेंट ने भी मामले को टरका दिया। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एमपी और जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला नरसिंहपुर जिले के क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित चावरा देवी विद्यापीठ स्कूल का है। यहाँ मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को बच्चों की परीक्षा थी। सातवीं कक्षा का पीड़ित छात्र भी स्कूल बस से स्कूल पहुँचा और बस से नीचे उतरते समय उसे धक्का लग गया। हड़बड़ी में बच्चे ने टीचर हबीब शाह खान को सामने देख ‘राधे-राधे’ बोल दिया। बस, फिर क्या था? उसकी शामत आ गई। टीचर ने उसकी पिटाई की और ‘अभी निकालता हूँ तेरा राधे-राधे’ कह कर उसे काफी अपमानित भी किया। बच्चे ने किसी तरह से परीक्षा दी और घर पर आकर शिकायत की।
बच्चे के परिजन अगले दिन यानी बुधवार (11 दिसंबर 2024) को स्कूल पहुँचे। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से टीचर की शिकायत की, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें टरका दिया। इस मामले में परिजनों ने अब कलेक्टर, एमपी और जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की है…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें