“मध्यप्रदेश के कटनी में ईसाई मिशनरी एक्टिव, नाबालिगों के जबरन धर्मांतरण का मामला आया सामने” रिपब्लिक वर्ल्ड, 30 मई 2023
“मध्य प्रदेश के कटनी से जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। कटनी में ईसाई मिशनरियां इन दिनों काफी एक्टिव है और बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए परेशान कर रही है। बच्चों ने इसकी शिकायत भी की है। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शिकायत मिलने के बाद कटनी जिले में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद बात सामने आई। फिर इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। कटनी जिले पहुंच जिले के झिंझरी स्थित एक मिशनरी संस्था पर आरोप है यहां बच्चों को पढ़ाई, प्रार्थना और खेल-कूद के दौरान परेशान किया जा रहा है। बच्चों से ईसाईयों की प्रार्थना कराई जा रही है।
आयोग अध्यक्ष प्रियंक को बच्चों के पास से क्रिश्चन धर्म की किताबें भी मिली है। इसके अलावा हिंदू आदिवासी व दलित बच्चों ने उन्हें बताया कि उनसे जबरन क्रिश्चन धर्म की प्रार्थना कराई जाती थी…”
पूरा लेख रिपब्लिक वर्ल्ड पर पढ़ें