“एमपी में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश! मना करने पर हिंदू युवकों की कर दी पिटाई; जानिए मामला”, ज़ी न्यूज़, दिसम्बर 27, 2024
“एमपी के धार से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां इस बार ईसाई धर्म के लोगों ने रुपये पैसे की लालच की जगह मारपीट कर धर्मांतरण की कोशिश की. जब हिंदू युवकों धर्मांतरण से इंकार किए तो ईसाई समाज के लोगों ने उन्हें जमकर मारा.
मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण का विरोध करने पर युवकों से मारपीट की गई. पीट पीटकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है. इस मामसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में 2 युवकों के साथ जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की कोशिश की गई थी. युवकों द्वार इसका विरोध करने पर उन पर हमला किया गया. जबरदस्ती पीट-पीटकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी…..”
पूरा लेख ज़ी न्यूज़ पर पढ़ें