“तू दोजख की आग में जलेगा, मैं जन्नत में मजे करूँगा’: दोस्तों को भी मुस्लिम बनाने में लगा था सौरभ (मोहम्मद सलीम), भगवान राम को बताता था काल्पनिक” ऑपइंडिया, 26 मई 2023
“सौरव राजवैद्य से मोहम्मद सलीम बना हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) का सरगना अपने हिंदू दोस्तों को भी मुस्लिम बनाने में लगा था। दोस्तों को मस्जिद ले जाता था। नमाज पढ़वाता था। अल्लाह और दोजख का खौफ दिखाकर इस्लाम कबूलने का दबाव डालता था। हिंदू देवी-देवताओं को काल्पिनक बताता था। यह खुलासा दैनिक भास्कर से बातचीत में मोहम्मद सलीम के दोस्त रहे तपेश तिवारी ने किया है।
मध्य प्रदेश एटीएस ने मोहम्मद सलीम को हैदराबाद से पकड़ा था। उससे पूछताछ जारी है। पिछले दिनों उसके माता-पिता ने बताया था कि भोपाल के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसका ब्रेनवॉश किया गया था। उसने पहले खुद इस्लाम कबूला और फिर अपनी पत्नी का भी धर्मांतरण करवा दिया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वह दोस्तों से कहता था, “अगर तुमने इस्लाम कबूल नहीं किया, तो तुम लोग दोजख (जहन्नुम) में तड़पोगे।” भोपाल के लांबाखेड़ा के पास एक कॉलोनी में रहने वाले तपेश ने बताया कि 2006 में उनकी सौरभ से हुई…”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें