हमारा समाज एक संक्रमण काल से गुजर रहा है, जहां हमें ढेरों बदलाव होते दिख रहे हैं, वहीं हमें नाना प्रकार की सामाजिक समस्याओं से भी दो चार होना पड़ रहा है। हमारे समाज का एक मजहबी तबका ऐसा भी है जिसका अस्तित्व ही हिन्दुओं के समूल नाश की विचारधारा पर आधारित है, और सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह तबका अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कुछ भी अधर्म करने के लिए प्रयासरत है, कोई भी षड्यंत्र करने को तैयार है।
ऐसा ही एक सामाजिक षड्यंत्र है लव जिहाद, जो एक इस्लामिक षंडयंत्र है हिन्दू समाज को भ्रष्ट और नष्ट करने का। यह एक ऐसी सामाजिक कुरीति बन चुका है, जो हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला करती जा रही है। हर वर्ष हजारों हिन्दू युवतियां इस इस्लामिक षड़यंत्र का शिकार बनती है, सैंकड़ो अपनी जान से हाथ धो बैठती हैं, वहीं हजारों अन्य पैशाचिक जीवन जीने को अभिशप्त हो जाती हैं।
हम अपने लेखों की इस शृंखला में आपको हमारे आस पास होने वाली लव जिहाद की घटनाओं के बारे में बताने का प्रयास करते हैं। हमारा ध्येय है हिन्दू समाज को इस कुरीति से सावधान करना और हमारी युवतियों को इस दुष्चक्र में फंसने से बचाना। हमें नहीं पता कब यह कुरीति समाप्त होगी, लेकिन हम इसे रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, और भविष्य में भी करते रहेंगे। आइये जानते हैं पिछले दिनों लव जिहाद के कैसे मामले देखने को मिले हैं।
फतेहपुर में नफीस ने नाम बदल कर हिन्दू युवती को फंसाया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। नफीस नाम के मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपा कर अमेठी के गौरीगंज थाना इलाके की रहने वाली एक हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। नफीस ने युवती से चिकनी चुपड़ी बातें कर उसे फतेहपुर जिले बुलाया और वहां सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी कॉर्नर होटल में ले जाकर युवती के साथ बलात्कार किया। सदर कोतवाली पुलिस ने इस विषय में आरोपी युवक नफीस को गिरफ्तार कर लिया है, उस पर बलात्कार और अन्य उचित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी नफीस हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला है। उसने अमेठी की 22 वर्षीय हिन्दू युवती को झूठ बोल कर अपने प्रेमजाल में फंसा किया और उसे शहर के सिटी कॉर्नर होटल में ले गया । उसने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके मना करने पर उसे जान से मारने की चेतावनी भी दी।
सौभाग्य से पुलिस का दल उस समय होटल में सामान्य जांच के लिए पहुंची थी, तब पीड़ित युवती ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नफीस के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 573/2022 आईपीसी की धारा 366, 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रयागराज में मोहम्मद आलम ने सोनू बन कर हिन्दू युवती से किया छल
हमारी धर्म नगरी प्रयागराज भी अब लव जिहाद के चंगुल में फंसती जा रही है, पिछले कुछ महीनों में यहाँ इस तरह के असंख्य मामले देखने को मिले हैं। एक नए मामले में पता लगा है कि मोहम्मद आलम ने अपना नाम बदलकर पहले हिन्दू युवती ने मित्रता की और फिर विवाह भी कर लिया। कुछ समय पश्चात युवती को पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं मुसलमान है, उसने विरोध किया तो आरोपी और उसका परिवार धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा।
पुलिस के अनुसार यह युवती प्रयागराज एक नर्सिंग का कोर्स करने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्लब हाउस पर उसकी मित्रता मम्फोर्डगंज निवासी सोनू उर्फ अनुज प्रताप सिंह के साथ हुई। यह मित्रता प्यार में परिवर्तित हो गयी, सोने ने युवती का विश्वास जीत लिया। युवती के अनुसार जब वह गंभीर रूप से बीमार पड़ी थी तब सोनू ने उसकी आर्थिक सहायता भी की थी। सोनू युवती को काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कराने भी ले गया, और वहां उसने एक हिन्दू की तरह व्यवहार किया।
मोहम्मद आलम उर्फ़ सोनू उर्फ अनुज प्रताप सिंह ने अपने आपको एक अधिवक्ता बताया और ऐसा बताया कि वह कई मुकदमों में पैरवी भी कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को रामबाग स्थित होटल बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके परिणामस्वरूप युवती गर्भवती हो गई थी, तब आरोपी ने उसे दवा देकर गर्भपात करवा दिया था। उसके पश्चात दोनों ने रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर विवाह कर लिया। विवाह के कुछ समय पश्चात आरोपी युवती को लेकर आने घर गया, जहां उसे पता लगा कि वह एक मुसलमान है। उसका असली नाम सोनू नहीं बल्कि मोहम्मद आलम पुत्र महमूद है।
सच का पता चलने पर जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी और उसके घरवाले मिलकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। आलम के परिवार ने युवती का शोषण भी किया और उसके साथ मार पीट भी की। आरोपी के भाई मोहम्मद असलम और नूर आलम ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया, जिससे त्रस्त हो कर युवती ने इस विषय के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है, अभी तक आरोपी पकडे नहीं गए हैं, लेकिन जल्दी ही वह पकडे जाएंगे और उनके विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही की जायेगी।