लव जिहाद ऐसी समस्या है जिसे लेकर अभी तक कई स्तरों पर मौन जारी है। कई राज्यों ने लव जिहाद के विरुद्ध कड़े कानून बनाये हैं, कई मामलों में कार्यवाही भी हुई है, लेकिन इसके उपरांत भी लव जिहाद के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। इस सप्ताह देखते हैं ऐसे ही कुछ मामले:
राजस्थान के टोंक में आमिर ने फंसाया अवयस्क हिन्दू युवती को
राजस्थान के टोंक जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम युवक आमिर ने एक अवयस्क हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर चार महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में वह लड़की को भगा ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया।
मामले की जांच करने के पश्चात पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 29 जून 2022 को अवयस्क हिन्दू युवती किसी काम से घर से बाहर गयी थी, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कुल 4 राज्य में ढूँढा, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
इसके पश्चात पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से ही पूछताछ करना शुरू किया, जिसमे आमिर का एक मित्र उनके हत्थे चढ़ गया। जिसने बताया कि अवयस्क युवती आमिर के साथ कोटा में ही है। पुलिस तुरंत कोटा पहुंची और बताई गयी जगह पर छापा मार कर आमिर को गिरफ्तार किया और अवयस्क युवती को भी बरामद किया।
युवती ने पुलिस को बताया कि आमिर उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले आया। यहां वह उसे कमरे में ही बंद रखता और हर रोज उसके साथ बलात्कार करता, और जब वह इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आमिर इसी प्रकार से पहले भी कई हिन्दू युवतियों को लव जिहाद में फंसा कर उनका यौन शोषण कर चुका है।
जौनपुर से सामने आया लव जिहाद का मामला
जौनपुर का एक जिहादी युवक राजकोट की रहने वाली एक युवती को लव जिहाद में फंसा कर अपने घर ले आया। युवती के पिता द्वारा राजकोट न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के बाद राजकोट की पुलिस सक्रिय हुई और जौनपुर पहुंची। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुस्तफाबाद स्थित आरोपी युवक के घर से पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के मुस्तफाबाद का रहने वाला यह मुस्लिम युवक राजकोट में एक निजी कंपनी में कार्य करता था। उसने वहां एक हिंदू युवती को उसने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिहादी युवक ने स्वयं को हिन्दू बताया और युवती को उसके घर से लेकर फरार हो गया। बेटी के गायब होने के बाद उसके पिता द्वारा राजकोट में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि युवती व्यस्क है, जिसके पश्चात पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
इसके पश्चात कार्यवाही न होने से परेशान पिता राजकोट न्यायालय में पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनकी बेटी लव जिहाद की शिकार हो गई है और पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी एक मुस्लिम युवक उनकी बेटी को लेकर फरार हुआ है। पिता के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए राजकोट न्यायालय ने पुलिस को तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया। अब इस मामले में उचित विधिक कार्यवाही कर जिहादी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उदयपुर के टैक्सी चालक शाहरुख़ ने इंदौर की युवती को लव जिहाद में फंसाया
राजस्थान के उदयपुर नगर से लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। इंदौर की रहने वाली एक हिन्दू युवती को उदयपुर के टैक्सी चालक राजू उर्फ़ शाहरुख़ खान ने अपने लव जिहाद के जाल में फंसा लिया। जानकारी के अनुसार इंदौर की युवती अपनी महिला मित्र के साथ उदयपुर आई थी, जहां वह एक होटल में काम कर रही थी। वहीं एक बार ऑनलाइन टैक्सी बुक करते समय उसका संपर्क शाहरुख़ से हुआ।
शाहरुख़ ने अपना नाम राजू बताया और दोनों में मित्रता हो गई। इसके पश्चात दोनों में प्रेम सम्बन्ध बन गए और पांच माह पहले ही दोनों ने विवाह कर लिया। युवती के अनुसार विवाह के पश्चात सब सही चल रहा था, लेकिन दिवाली के अवसर पर शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली पत्नी का कॉल आया। संयोग से वह फोन हिन्दू युवती ने उठाया, तब उसे पता चला कि राजू का असली नाम शाहरुख है और वह ना सिर्फ विवाहित है बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं। इसके पश्चात जब युवती ने जांच की तो शाहरुख़ का भंडाफोड़ हो गया।
अपनी पोल खुलने के बाद शाहरुख युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगा। इस पर युवती ने इंदौर जाकर अपने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई और पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस के कहने पर युवती ने कॉल कर शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के लिए उदयपुर से इंदौर बुलाया, जहां पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस विषय की जांच कर रही है और उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
लव जिहाद के कुचक्र से बचने का क्या है उपाय?
यह घटनाएं हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, या हो सकता है सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक पता चल रही हैं। समस्त हिन्दू समाज को एकत्रित हो कर इस बात पर गहराई से मंथन करना चाहिए कि इस कुरीति से हिन्दू समाज को कैसे बचाएँ, कैसे हमारी युवतियों को इस दुष्चक्र से बचाएं। यह एक सामाजिक समस्या है, इस पर कानूनी तरीके से किसी सीमा तक रोक लगाई जा सकती है, लेकिन इस पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए हमे एक सामाजिक अभियान चलाना ही होगा।