HinduPost is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma

Will you help us hit our goal?

HinduPost is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma
28.1 C
Sringeri
Tuesday, May 30, 2023

दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक हिन्दू युवतियों का जीवन नारकीय बनाने के मजहबी ‘लव जिहाद’ षड्यंत्रों की संख्या में उछाल

लव जिहाद हमारे समाज का एक बहुत बड़ा कोढ़ बन गया है। पिछले कुछ समय से इस विषय पर थोड़ी जागरूकता आयी है, लेकिन अभी भी लोग इस मजहबी चाल से अनभिज्ञ हैं। हालांकि कुछ राज्यों में इस विषय पर कानून बनने के बाद से ही लगातार धर्म छुपाकर शादी करने के मामले में पीड़िताओं द्वारा सामने आकर शिकायते दर्ज कराई जा रही हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे तीन ताजा मामलो की जानकारी देंगे।

इसी कड़ी में पहला मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के इंदौर से, जहां के एमआईजी थाने में बलात्कार पीड़िता से आरोपी के दोस्त द्वारा धर्म छुपाकर शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है। एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी से 2018 में मिली थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और आरोपी द्वारा शादी कर ली गई। पीड़िता को लंबे समय बाद 2021 में पता चला कि जिस कथित महेश के साथ उसने शादी की है वह हिन्दू नहीं है, वह एक मुस्लमान है जिसका नाम बशील मंसूरी है।

बशील की सच्चाई सामने आते ही उनमे अनबन होना शुरू हो गई। शादी के बाद महिला गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध 313, एससीएसटी धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की 3/5 धारा के तहत विधिक कार्यवाही आरम्भ कर दी है।

ऐसा ही मामला आया है लोहदरगा में, जहां अयोध्या के रहने वाले फरहान ने खूंटी की नाबालिग किशोरी के साथ नाम बदलकर मंदिर में विवाह करने का प्रयास किया। जब आस पास के लोगो ने यह देखा तो उन्हें विषय संदिग्ध लगा और उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया, पुलिस के आने पर सच सामने आया। पुलिस ने नाम बदलकर किशोरी से विवाह रचाने के आरोप में फरहान को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी फरहान अयोध्या जिला मुख्यालय के उर्दू बाजार स्थित स्वर्गद्वार का निवासी है। वहीं हिन्दू लड़की खूंटी जिले की रहने वाली है और कुछ समय पहले ही अपनी मां के साथ लोहरदगा शहर में आयी थी। लड़की की मां मेहनत-मजदूरी कर घर चलाती है और उनकी आर्थिक स्थति अच्छी नहीं है। युवक और युवती इंस्टाग्राम पर संपर्क में आये और उनकी गहन मित्रता हो गयी। एक वर्ष की मित्रता के बाद उन्होंने विवाह करने का सोचा।

फरहान ने बताया कि वह युवती से मिलने लखनऊ से वह चार बार हवाई जहाज से रांची आ चुका है। 18 जून को भी वह लड़की से मिलने आया था और उसका मंतव्य उससे अवैध विवाह करने का था। यहां आकर उसे अजय उद्यान में घुमाने ले गया था, लोगों ने उसे दोनों को अश्लील हरकत करते देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगो ने अनुसार लड़की के आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि के अनुसार वह एक नाबालिग है और उन्होंने पुलिस से इस मामले की गहन जांच की मांग की है। लोहरदगा पुलिस ने कहा कि वह इस विषय की जांच कर रही है और उपयुक्त कार्यवाही फरहान के विरुद्ध की जायेगी।

ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को आया है, जहां एक हिन्दू युवती लव जिहाद की शिकार बनी है। दिल्ली के रहने वाले सैफ अंसारी ने एक हिन्दू युवती को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और उससे मित्रता की। मित्रता के नाम पर दोनों मिलने लगे और एक दिन मिलने कर बहाने सैफ ने हिन्दू युवती को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसका दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म करने के बाद सैफ ने उसका वीडियो भी बना लिया, और युवती को उसे वायरल करने की धमकी दे कर उसका शोषण करना शुरू कर दिया। उसने पीड़िता को डरा धमका कर दिल्ली के पहाड़गंज, हरियाणा के गुरुग्राम और बिहार के रोहतास जिले में बंधक बना कर रखा और उसका भरपूर शोषण किया।

सैफ इतने पर भी नहीं माना, उसने जबरन हिन्दू युवती का धर्मांतरण किया, उसे मुस्लिम बनाने के लिए गौमांस तक खिला दिया। युवती किसी तरह से आरोपी के रिश्तेदार के गुरुग्राम स्थित घर से भाग कर पुलिस के पास पहुंची। युवती ने सैफ अंसारी,उसके पिता शहीद अंसारी, बुआ, चाचा और कुछ मित्रों के विरुद्ध भी प्रथम दृष्ट्या रिपोर्ट लिखवाई।

यह बड़े ही दुःख और अचम्भे की बात है कि लव जिहाद के विषय पर इतनी जागरूकता होने, इतना हो हल्ला होने के बाद भी आम युवतियां इस समझिक बुराई के प्रति उदासीन हैं। इस बात के कई साक्ष्य मिल चुके हैं, कि कैसे कट्टर इस्लामी लोग एक षड़यंत्र के तहत हिन्दू लड़कियों को फंसाते हैं, और फिर उसकी परिणीति या तो धर्मांतरण में होती है, अथवा उनकी हत्या ही कर दी जाती है। इस षड्यंत्र को रचने के लिए एक मजहबी नेटवर्क इन लड़को का साथ देता है।

Subscribe to our channels on Telegram &  YouTube. Follow us on Twitter and Facebook

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Sign up to receive HinduPost content in your inbox
Select list(s):

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.