हमारा समाज इस समय दो बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण। पिछले कुछ समय से इन घटनाओं में असामान्य तरीके से बढ़ोत्तरी हुई है, और पूरा समाज देख रहा है कि कैसे एक योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू युवतियों को ऐसे मामलों में फंसा कर उनका जीवन बर्बाद किया जा रहा है।
ऐसी ही एक घटना बिहार के बेगूसराय के डुमरी इलाके में घटी है, जहाँ एक लाचार हिंदू व्यक्ति की वीडियो सामने आई है। वीडियो में इस वृद्ध सज्जन ने आरोप लगाया है कि इलाके की बहुसंख्यक जनसँख्या उन पर व उनके परिवार पर बहुत समय से इस्लाम कबूलने का दबाव बना रही थी और अब उन्होंने उनकी पोती और बहू का अपहरण भी कर लिया है।
25 जुलाई को यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, और तब से लाखों लोगो ने इसे समर्थन दिया है। इसमें पीड़ित वृद्ध बिंदेश्वरी साहू जी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि, “हम लोग डुमरी के रहने वाले हैं। मेरी पोती रजनी और बहू पार्वती को कुछ लड़कों ने रात से गायब किया हुआ है। इन लड़कों के नाम जाहिद और अरमान है। ये लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर कहते हैं धर्म परिवर्तन करके या तो मुसलमान हो जाओ वरना ये वो कर देंगे।”
बिंदेश्वरी साहू जी ने बताया कि मुस्लिम लोग उन पर धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं। गांव के मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अरमान ने साहू जी की बहू और पोती के साथ पहले अवैध सम्बन्ध बनाये, और अब वह उनसे वेश्यावृत्ति करवाना चाहते हैं, और इसी कारण उन्होंने दोनों का अपहरण भी कर लिया है। साहू जी के अनुसार बेगूसराय में यह एक आम बात है और लोग इन जिहादियों से त्रस्त हो चुके हैं, उनके इलाके में रहने वाले मुस्लिम उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते रहते हैं।
प्रशासन ने नहीं की कोई भी सहायता
उनके अनुसार उनके परिवार को काफी समय से धमकियां दी जा रही हैं, और उन्हें अब तक प्रशासन से किसी तरह की सहायता नहीं मिली है। साहू जी का परिवार जब इस विषय पर शिकायत करने सिंघौल थाना पहुंचा तो आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाकर साहू परिवार पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया। स्थानीय प्रशासन से न्याय मिलने को कोई आशा ना होने के कारण अब थक हार कर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
हिन्दू दल हुए बिहार सरकार पर हमलावर
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बेशर्मी से मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। यही कारण है कि जहां भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं, वहां हिन्दुओं का जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो गया है। अगर यही स्थिति बनी रही तो हिंदुत्ववादी दल बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। बिहार में जनता दल और भाजपा के गठबंधन की सरकार है, और बेगूसराय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है, ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।